ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के व्यवहार से आहट एक लाइनमैन बिजली टॉवर पर चढ़ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग के लोगों ने समझाने बुझाने के बाद कड़ी मशक्कत करके लाइनमैन को करीब दो घंटे बाद टॉवर से नीचे उतारा।
बताते चलें कि,छिबरामऊ का निवासी एक लाइनमैन रवि जाटव गुरुवार की दोपहर एक बिजली टॉवर पर चढ़ गया। लोगों की भीड़ ने जब लाइनमैन को टॉवर पर चढ़ा पाया तो हड़कंप मच गया।
सूचना स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस और विभागीय कर्मी मौके पर पहुंच गए। भीड़ के बीच पुलिस और बिजली विभाग के लोग टॉवर पर चढ़े लाइन मैन को नीचे उतारने को कड़ी मशक्कत करते देखे गए। पहले तो लाइनमैन नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ लेकिन जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी इस आश्वाशन पर लाइनमैन को करीब दो घंटे बाद टॉवर से नीचे उतारा जा सका।
नीचे उतरे लाइनमैन का कहना था कि,विभागीय जे.ई. करन जायसवाल ने उसको जातिसूचक गलियां देने के अलावा नौकरी से भी निकालने की धमकी दी। जब वह जे. ई से बात करने पहुंचा तो जे.ई.ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार की बात कही। लाइनमैन ने बताया कि जे. ई. ने उससे अपने पैरों पर सिर रखकर माफी मांगने और नाक रगड़ने को कहा, तब काम पर रखेंगे कहा।
जे.ई के अभद्र व्यवहार से आहट रवि बिजली घर के पास स्थित टॉवर पर चढ़ा गया।
कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारे गये रवि ने जे. ई .के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही की बात कही है।
इस मामले में छिबरामऊ एक्सईएन आर. के. भारतीय ने मामले को संज्ञान में रवि से वार्ता करके उसको काम पर वापस रखने का आश्वाशन दिया है, वहीं मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वाशन भी दिया है।