×

बच्चे हमारे देश का भविष्य है और हमारे महापुरुष हम सबके मार्गदर्शक-डाo मिथिलेश अग्रवाल

** ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज / फर्रुखाबाद जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था सीपी विद्या निकेतन कायमगंज मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की पूर्व बेला पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चार से कक्षा 8 तक के अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित थी। पहले वर्ग में कक्षा चार – पांच के बच्चों को रखा गया जिनके विषय था “स्वच्छ भारत अभियान” दूसरे वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे थे। जिन्हें “क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया” एवं “महात्मा गांधी” तथा “श्री लाल बहादुर शास्त्री” जी के चित्र बनाने को दिया गया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाएं तथा अपनी प्रतिभा को दर्शाया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका डाo मिथिलेश अग्रवाल ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें हमारे महापुरुषों के विषय में समझाया और कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य है और हमारे महापुरुष हम सबके मार्गदर्शक इसलिए इन्हें इन महान विभूतियों के विषय में ज्ञात होना चाहिए तभी ये इनके बताएं मार्ग पर चल सकेंगे तथा एक सुदृढ एवं समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन ममता सैनी एवं शिखा गंगवार के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के बाजपेई व उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना ने छात्रों द्वारा बनाया गये चित्रों की प्रशंसा की एवं उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता को सुचारू एवं उत्तम ढंग से संपन्न कराने नीलम द्विवेदी, प्रदीप शाक्य, निर्मला चौहान, अनुज गंगवार आदि ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।

Post Comment

You May Have Missed