ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना


फर्रुखाबाद/जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर कौशलेंद्र सिंह राठौर चिकित्सालय फतेहगढ, एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर और पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि हास्पिटल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराकर हास्पिटल को क्रियाशील किया जाये। जिसमें हास्पिटल में उपलब्ध सुविधाओ का आम जनमानस को लाभ मिल सके। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पहुंच कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एएनएम से दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की व कहा ट्रेनिंग पूरी कर बेहतर तरीके से मरीजों की सेवा करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया व वहां पर हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए ई०ओ० नगर पालिका परिषद् को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी एसीएमओ व ईओ नगरपालिका मौजूद रहे।