ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान







कायमगंज/फर्रुखाबाद
जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान सीपी विद्या निकेतन में धूमधाम के साथ मनाया गया मानाभिषेक समारोह।
इस समारोह में विज्ञान के नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को दायित्व निर्वहन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विद्यालय प्रबंध एवं प्रधानाचार्य,उप प्रधानाचार्य, द्वारा दीप प्रजलन कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के सम्मुख स्वागत गीत प्रस्तुत हुआ। इसके बाद समारोह शुरू हुआ। जिसमें सारे छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट करते हुए मंच तक आए एवं उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। यह पूरा कार्यक्रम विद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षकों की देखरेख में पूरा हुआ। जिसमें मुख्य रूप से सऊद हसन खान, एम आर ग्वाल, आदित्य राठौर, अजय साहनी, पल्लवी मिश्रा एवं राघवेंद्र का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपेश गुप्ता अनामी निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि हिमांशु गुप्ता फर्रुखाबाद ने अपने-अपने व्याख्यानों में छात्र-छात्राओं को हर मौके एवं अवसर पर आगे आकर अपने दायित्व को निर्वहन करने सलाह दी। कार्यक्रम में भाजपा कायमगंज (ग्रामीण) मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत एवं निवर्तमान विधायक कायमगंज अमर सिंह खटीक सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीपी ग्रुप आफ स्कूल की निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने छात्रों के अपने संबोधन में कहा कि यदि आप सब सफल होना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपने मोबाइल फोन एवं प्राइवेट ट्यूशन छोड़ने पड़ेगी। इससे उनके समय एवं धन दोनों की हानि होने से बचेगी इस कर कार्यक्रम में विद्यालय परिषद के सदस्यों के अलावा प्रत्येक कक्षा के मॉनिटर एवं वॉलिंटियर्स को भी बैजेस प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन अक्षरा रस्तोगी कक्षा 11 एवं विराट यादव कक्षा 9 ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के बाजपेई, सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी, उप प्रधानाचार्य दीपक जैन, पंकज शुक्ला,स्नेहकांत बाजपेई, गोविंद गुप्ता,अनुज गंगवार, निर्मला चौहान,प्रदीप शाक्य, नीलम त्रिवेदी एवं सदन प्रभारी विपिन दुबे, सुधीर प्रताप सिंह,विनय प्रताप सिंह, ऋषभ द्विवेदी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किया।