ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव उलियापुर निवासी मनोज कुमार को करंट बिजली करंट लग गया करंट लगते ही वह दूर जा गिरा और अचेत हो गया यह देख परिजनों के हाथ पाओ फूल गए गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत ko देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।