31 जुलाई को इंटर कॉलेज बाजपुर में की जाएगी मतगणना पुलिस सुरक्षा तैनात रहेगी


ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: समस्त क्षेत्रवासियों को अवगत कराया जाता है कि 31 जुलाई को बाजपुर इण्टर काँलज में होने वाली त्रिस्तरीय पचायत चुनाव 2025 की मतगणना के दोरान कस्वा बाजपुर में 31 की प्रातः 07.00 बजें से मतगणना समाप्त तक यातायात व्यवस्था निमन्वत रहेंगी।कस्बा बाजपुर में समस्त प्रकार के छोटे व बड़ें माल वाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगी।कस्बा बाजपुर की और आने वालें समस्त बड़ें माल वाहक वाहनो का दोराहा केशोवाला ,नई सड़क बरहैनी व एस.डी.एम. कोर्ट बाजपुर से कस्बा बाजपुर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेंगा ।
कस्बा बाजपुर में संचालित होने वाले समस्त ई- रिक्शा रेलवें क्रासिग बाजपुर से चीनी मिल रोड़ होते हुयें मण्डी तक एंव
केशोवाला की तरफ से आने वालें समस्त ई-रिक्शा रामराज रोड़ मण्डी गेट व बैरिया रोड़ से आने वाले ई- रिक्शा बैरिया तिराहे तक ही आ पायेंगे।बैरिया तिराहें से रेलवें क्रासिंग तक सड़क के दोनो और किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग पूर्णतः वर्जित रहेंगी।मतगणना में प्रतिभाग करनें वालें समस्त अधिकारीगणों के वाहनो की पार्किग इण्टर काँलेज बाजपुर के पार्किग ग्राउण्ड में होगी।मतगणना के दौरान समस्त प्रत्याक्षियों/पब्लिक के वाहनो की पार्किग मण्डी बाजपुर में होगी।बिना अनुमति के कोई भी विजयी प्रत्याशी जुलूस अथवा रैली नहीं निकलेगा अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाए
वर्तमान में त्रिस्तरीय पचायत चुनाव 2025 के दौरान जनपद में धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू है यदि किसी के द्वारा उक्त का उल्लघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।