ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम मुंडिया कला निवासी मोहम्मद रफी पुत्र शफी अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया अपने भांजे शकील पुत्र अहमद के साथ काम करके घर वापस आ रहा था रात्रि के 8:00 बजे गांव में ही रास्ते में घात लगाए बैठे अजीम,फरीद,फैजान तथा आरक पुत्रगण नसिर अहमद ने लाठी डंडों तलवार एवं पाठलो से जानलेवा हम दोनों पर हमला कर दिया। इन लोगों द्वारा 20000 की नगदी जैव से निकली मोहल्ले में शोर शराबा होने पर जान से मारने की धमकी देकर मौखी से फरार हो गए। पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।