फिरोजाबाद।


सोमवार को बाबा महाकाल की पालकी यात्रा राधाकष्ण मंदिर से धूमधाम से निकाली गई। मुख्य अतिथियों ने बाबा महाकाल की आरती उतारकर उतारकर पालकी यात्रा का शुभारम्भ किया। यात्रा छोटा चैराहा, घंटाघर, सदर बाजार, गंज तिराहा से सिनेमा चैराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चैराहा, शिवाजी रोड होकर डाकखाना चैराहा से प्राचीन सिद्धेश्वरनाथ नाथ महादेव मंदिर पहुंची। यात्रा में भजन गायक मनोज शर्मा (कजरारे-कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन), गौरव पांडा (अल्कि न पालकी जय बोलो महाकाल की) भी अपने भजनों से रिझाते हुए चल रहे थे। वाराणसी से आई बाबा महाकाल की झांकी एवं प्रयागराज की बाबा की पालकी को भव्यता बना रही। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, महानगर अध्यक्ष डा. सतीश दिवाकर, शिक्षाविद डा. मयंक भटनागर, राजेश झा, गोपाल वर्मा, गोपाल गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, निखिल शर्मा, नीरज यादव, निशांत वर्मा, मयंक जैन, विजय राठौर आदि मौजूद रहे।