नगर मे धूमधाम से निकली पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी की बारात,भक्तो ने लगाएं जय श्री राम के नारे, चप्पे चप्पे पर रही पुलिस की नज़र
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद श्री रामलीला कमेटी कायमगंज द्वारा श्री राम बारात विधवत तरीके से पूजन अर्चना कर शिवालय भवन से आरंभ होकर गंगा दरवाजा होती हुई मैन चौराहे भूसा मंडी चौराहे पृथ्वी दरवाजा शिवाजी मूर्ति ट्रांसपोर्ट चौराहा जटवारा रोड होती हुई निकली प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ श्री राम अपने भाईयों के साथ एक ही रथ पर सबार थे। हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राम बारात का आगमन जल्दी हुआ ,उसकी वजह कमेटी द्वारा भक्त जनों को रथ पर चढ़कर पूजन करने से रोकना रहा ,भक्तजनों ने रथ के नीचे खड़े होकर ही पूजन का सारा सामान एवं थाली पुजारी जी को रथ पर ही दे दी और नीचे से आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया । भिन्न-भिन्न जगह पर लोगों ने प्रभु श्री राम एवं भाइयों की आरती पूजन किया ,पृथ्वी दरवाजा में बालाजी के दीवाने परिवार से पीयूष अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, अंकुर भारद्वाज,उज्जवल गुप्ता, सुमित वर्मा उर्फ मोनू,राजीव गुप्ता, अमित अग्रवाल, पारस गुप्ता, सागर गुप्ता, नीरज अग्रवाल, अनुराग गोयल, सुनील अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल ने आरती पूजन कर बारात का स्वागत किया व प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। बारात में दूर दराज क्षेत्र से आए हुए लोगों ने प्रभु श्री राम एवं उनके भाइयों के दर्शन किए एवं बारात का लुफ्त उठाया। प्रभु श्री राम की बारात में सभी धर्म के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए बहुत शांतिपूर्ण ढंग से बारात का जगह-जगह स्वागत किया। प्रशासन एवं पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही ,ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी पुलिस मुस्तैद रही।
Post Comment