दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

ओबरा,सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधियों के रोकथाम में फरार चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे जनपद में अभियान के क्रम में दिनांक 21.08.2025 को काफी समय से फरार चल रहे वारण्टी/अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे। बजरिया मुखबिर की सटीक सूचना पर भिन्न-भिन्न स्थानो से गिरफ्तार किया गया। सभीआरोपियों का नाम।1.छोटू कुमार पुत्र रामनिवास निवासी बिल्ली तीन हटवा टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2.आफताफ आलम पुत्र बेचन अली निवासी चोपन रोड बैरियर के पास थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।3.बादल पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी मालवीय नगर झरियानाला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।इस कार्रवाई में मौजूद रहे 1.उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह, चौकी प्रभारी.उ0नि0 रामसिंह यादव.मु0आ0 संतोष कुमार पटेल,.का0 प्रवीण कुमार राय, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र‌।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *