सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन:करम सिंह पड्डा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: किसानों पर हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने
के विरोध में भाकियू के आक्रोशित किसानो कोतवाली के गेट पर दरी विछाकर सांकेतिक धरने पर बैठकर पुलिस प्रशासन एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा किसान अपनी जायज मांगों को लेकर देहरादून ऊर्जा भवन का घेराव करने के लिए जा रहे थे हरिद्वार बहादराबाद के टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा किसानों पर लाठी चार्ज किया गया जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है। उन्होंने कहा किसान अपनी जायज मांगौ को लेकर जा रहे थे। जिसमें हमारी सबसे पहली मांग है उत्तराखंड में हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हमारे किसानों के ट्यूबल बिल माफ किए जाएं। सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।किसान इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं स्मार्ट मीटर ना लगाय जाए। गन्ने का भुगतान 375 में प्रति कुंतल दिया जा रहा है जिसमें किसानों का खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है इस बार सरकार द्वारा किसानों का गन्ने का मूल्य 500 प्रति कुंतल नहीं दिया गया तो आगे से किसान गन्ना लगाना बंद कर देंगे। वही किसान नेता हरप्रीत सिंह निज्जर ने कहा किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करते हुए देहरादून के ऊर्जा भवन का घेराव करने के लिए जा रहे थे सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा हरिद्वार के टोल प्लाजा पर किसानों ऊपर बेरहमी से लाठी चार्ज किया गया जिसका हमारे द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है किसान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों द्वारा अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए आज कोतवाली के गेट पर सांकेतिक धरना दिया गया है जैसे ही हमारी यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकट का आदेश आएगा तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर भाकियू के मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा,प्रताप सिंह संधू,प्रिंस ढिल्लों,राजेंद्र सिंह बेदी,बलविंदर सिंह,परव शरन, रजनीत सिंह सोनू,रिंकू सिंह,बंटी सिंह,संदीप सिंह,गगन सिंह,सुवेग सिंह,हरजिंदर सिंह,विक्रम सिंह गोरिया आदि मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *