रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक में आज कई प्रस्ताव पास हुए जिसमें शाहजहांपुर वासियों भी सौगात देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद कालेज को विश्विद्यालय का दर्जा दिए जाने का ऐलान किया शाहजहांपुर को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिलने पर जनपद वासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई ।
आपको बताते चले कि अभी तक शाहजहांपुर के समस्त डिग्री कालेज रुहेलखंड विश्वविधालय बरेली के अधिकार क्षेत्र में आते थे लेकिन कैबिनेट की इस घोषणा के बाद अब शाहजहांपुर का अपना स्वयं का विश्विद्यालय होगा और रुहेलखंड यूनिवर्सिटी का अधिकार समाप्त हो जाएगा अभी तक शाहजहांपुर डिग्री कालेजों में शिक्षा ग्रहण करने वाले शिक्षार्थियों को डिग्री मार्कशीट जैसे दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए बरेली की दौड़ लगानी पड़ती थी किंतु कैबिनेट के एक निर्णय ने जनपद के सभी डिग्री कालेजों के शिक्षार्थियों को समस्या को समाप्त करते हुए अब शाहजहांपुर को ही विश्विद्यालय का दर्जा दे दिया अभी यह तय नहीं हो पाया है कि कौन कौन से जनपदों के डिग्री कालेजों को शाहजहांपुर विश्वविद्यालय से जोड़ा जाएगा
हा इतना जरूर है कि कैबिनेट के इस महत्वपूर्ण फैसले से जिले के छात्रों को उच्च शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे। स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि विश्वविद्यालय क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।