रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट द्वारा कायमगंज क्षेत्र के गंगा जी किनारे बसे बाढ़ पीड़ित गांव अहमदगंज, गंगाइया, छत्तरई, सिनौली, महादेवपुर,पचरौली अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोड किनारे झोपड़ी डाल कर रह रहे हजारों महिलाओं बच्चों बुजुर्गों बाढ़ पीड़ितों को भोजन, बिस्कुट, व अन्य सामग्री वितरण कराई गई सभी ग्रामीण क्षेत्रों ने मन्दिर टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की व दुआएं दी…..
जिसमें ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लाल, प्रबंधक संगम शाक्य, कोषाध्यक्ष अशोक गंगवार, मन्दिर सदस्य दीपक शाक्य, गुरूदेव सदस्य नीरज श्रीवास्तव, निखिल,शिवम् व अन्य मन्दिर के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।