रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

कमालगंज/फर्रुखाबाद।

कमालगंज थाने के ग्राम चौसपुर में दो छात्र पानी के गड्ढे में डूबकर मर गये। जिससे गांव और परिवार में मातम छा गया। गांव के आसिफ उर्फ इददू का 11 बर्षीय पुत्र मुस्तफा एवं आसिफ उर्फ डालमिया का 12 बर्षीय लारेव गांव के किनारे खरौआ में भरे पानी में नहाने गये थे। नहाते समय किशोर गहराई में चले जाने के कारण डूब गए। उनके साथ गए दो किशोर घटना को देख कर भाग गए। लेकिन उन्होंने परिजनों को जानकारी नहीं दी। चरवाहों ने खरौआ के किनारे कपड़े व चप्पले देखी तब उन्हें किसी के डूब जाने का एहसास हुआ। काफी प्रयास करके दोनों किशोरो के शव को पानी से बाहर निकाला गया।तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मुस्तफा गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था।जबकि लारेव याकूतगज अवंती बाई स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने से मना कर दिया। लारेव को आज सुबह गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। जबकि मुस्तफा को करीब 3 बजे दफन किया गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *