रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: रुद्रपुर शहर के तीन पेंचक सिलाट जूनियर खिलाड़ी – ब्रिजेश राजपूत, दिवागम सिंह और अंचल वर्मा 3 आर डी एशियन जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप 25 से 30 सितंबर 2025 तक इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के तत्वावधान में शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम,श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आयोजित होगी।पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव एवं खिलाड़ियों के कोच बब्लू दिवाकर ने बताया कि रुद्रपुर के इन तीन जूनियर खिलाड़ियों का एशियन चैंपियनशिप में चयन होना अत्यंत गौरवपूर्ण है। इस उपलब्धि से उत्तराखंड के खेल जगत में हर्ष की लहर है।पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड को पूर्ण विश्वास है कि ये खिलाड़ी चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतकर रुद्रपुर, उत्तराखंड और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करेंगे।
कोच दिवाकर ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने दिवाकर स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी में सुबह-शाम लगातार 6 से 8 घंटे प्रतिदिन अभ्यास कर इस प्रतियोगिता के लिए गहन तैयारी की है। एशिया के 21 देशों के 500 से अधिक चुनिंदा खिलाड़ी 23 सितंबर को श्रीनगर, जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे,जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन खिलाड़ियों की प्रतिभा का प्रदर्शन होगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *