रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर /अपर निदेशक असलम अंसारी द्वारा महानगर क्षेत्र के अजीजगंज डैम रोड पर स्थित नगर निगम द्वारा नव निर्मित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सेंटर के संचालन से पूर्व की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओ को देखा। निरीक्षण के समय सम्बंधित द्वारा अवगत कराया गया कि सेंटर बाढ़ के पानी से प्रभावित हुआ था, परन्तु वर्तमान समय में पानी कम हो गया है व नगर निगम के संसाधनों व स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से वृहद स्तर साफ-सफाई, चूना व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव व एंटीलार्वा छिड़काव व सेनेटाईजेशन का कार्य कार्य कराया जा रहा है। उप निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के लोकार्पण से पूर्व समस्त आवश्यक व्यवस्थाओ को दुरस्त करा लिया जाए। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त महोदय डॉ प बिपिन कुमार मिश्र, सहायक नगर आयुक्त तरुण प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।