रिपोर्ट एस पी कुशवाहा

देवरिया/ 69वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंतर्गत जनपद से 10 खिलाड़ियों द्वारा जनपद व मंडल विजेता होने पर स्वर्ण पदक जीता। विजेता खिलाड़ी शनिवार को प्रादेशिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए मिर्जापुर रवाना किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह ने बताया कि टीम मैनेजर मोo जाकिर हुसैन और टीम कोच अमित कुमार के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया है। उम्मीद और विश्वास है कि हमारे जनपद की टीम प्रादेशिक चैंपियनशिप बनकर गोल्ड मेडल लेकर आएगी।
ज्ञात होगी इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नेशनल सिल्वर मेडलिस्ट अयान में लियाकत भी प्रतिभा कर रहे हैं।