रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: चुनावी रंजिश को लेकर हुए विवाद में पीड़ित परिवार ने उत्तराखंड दलित वाल्मीकि सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि के नेतृत्व में सीओ विभव सैनी का घिराव कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।सीओ विभव सैनी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। यहां बताते चले ग्राम दियोहरी निवासी राजेश कुमार पुत्र स्व बृजलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया चुनावी रंजीस के चलते 7 सितंबर को रात्रि के 8:00 बजे टेंपू लेकर अपने घर जा रहा था जैसे ही किदारथ के फॉर्म के सामने पहुंचा तो सैफ अली पुत्र यासीन,पप्पू पुत्र गंगा चरन तथा किदारथ,सोनू ने रास्ते में रोकते हुए मेरे साथ गाली गलौज अभद्र भाषा का प्रयोग और जान से मारने की धमकी दी।पुलिस की आने की सूचना मिलते ही यह लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।उत्तराखंड दलित वाल्मीकि सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि ने कहा है पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
कोतवाली पुलिस द्वारा सैफ अली के खिलाफ 151 का मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।