ईस्ट इंडिया टाइम संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जनपद प्रयोगशाला का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपलब्ध संसाधनों, कार्यप्रणाली और परीक्षण प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध एवं पारदर्शी परीक्षण अनिवार्य रूप से किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली विकास कार्यों की गुणवत्ता से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला में तैनात तकनीकी कर्मचारियों और इंजीनियरों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रत्येक परीक्षण रिपोर्ट में पारदर्शिता व निर्धारित मानकों के पालन पर विशेष जोर दिया। साथ ही उपकरणों के नियमित रखरखाव और तकनीकी उन्नयन पर भी बल दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने अभियंता दिवस के अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, उत्तर प्रदेश (डी.ई. महासंघ) द्वारा पीडब्ल्यूडी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने अभियंताओं को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अभियंता दिवस केवल तकनीकी उपलब्धियों का उत्सव ही नहीं, बल्कि समाज सेवा का भी प्रतीक है।रक्तदान शिविर में अभियंता और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए। मौके पर रक्तदान के महत्व और सुरक्षित प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई। डी.ई. महासंघ, बागपत के जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि अभियंता दिवस का मूल उद्देश्य केवल इंजीनियरिंग क्षेत्र में योगदान को याद करना नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाना है। रक्तदान शिविर इसी भावना का प्रतीक है, जो समाज में एकजुटता और मानवता की भावना को मजबूत करता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जेई कुलदीप कुमार, अफसर अली सहित अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी रहे मौजूद।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *