रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर: सड़क सुरक्षा मित्र कार्यक्रम भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय पहल है जिसका उद्देश्य माय भारत पोर्टल के माध्यम से 18-28 वर्ष के प्रशिक्षित युवाओं को जिला स्तर की सड़क सुरक्षा कार्यवाहियों से संरचित रूप में जोड़ना है और युवाओं की सहभागिता से सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर आमजन को जागरूक करना है जिसको लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक नवीन कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासनिक दायित्व ही नही बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह और जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत शाहजहांपुर मयंक भदौरिया ने बताया कि प्रथम चरण में देश के 100 जनपदों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें उत्तर प्रदेश के भी 28 जनपद शामिल हैं जिनमें शाहजहांपुर भी है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की देखरेख में यह कार्यक्रम क्रैश सीन समन्वय, ब्लैक स्पॉट अध्ययन/ऑडिट, हेलमेट-सीटबेल्ट-स्पीड अनुपालन पर जन जागरूकता तथा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास व सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण आदि पर केंद्रित है। स्वयंसेवको हेतु 7 दिवसीय सामान्य प्रशिक्षण व सिविल अभियंताओं हेतु 15 दिवसीय रोड सेफ्टी ऑडिट प्रशिक्षण का भी प्रावधान है। जनपद के 18-28 आयुवर्ग के ऐसे युवा जिनके विरुद्ध किसी भी ट्रैफिक उल्लंघन का चालान लंबित न हो व इंजीनियरिंग (सिविल/मैकेनिकल) स्नातकों को परिशिष्ट कार्यों हेतु प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के रूप में माय भारत पोर्टल द्वारा चलाया जाएगा और कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में आरटीओ कार्यालय व ट्रैफिक पुलिस विभाग समन्वय करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, डिप्टी सी एम ओ, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा, सी ओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह, टीएसआई विनय पांडेय, नमामि गंगे डी पी ओ डॉ विनय सक्सेना,सत्येंद्र कुमार, पंकज सक्सेना, जी एफ कॉलेज, आर्य महिला कॉलेज, एस एस कॉलेज के एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर सहित पॉलिटेक्निक, आई टी आई समेत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने सहभागिता की।