रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज मीडिया को सफाई देते हुए बताया कि मैं निर्दोष हूं, यदि दोषी हूं, तो मेरे खिलाफ कार्रवाई की जाये, कुत्ते भौंकते रहते हैं। सांसद राजपूत ने सातनपुर मंडी रोड स्थित भतीजे राहुल राजपूत के आवास पर मीडिया से वार्ता की। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि न्यू मार्डन हॉस्पिटल के मालिक एवं ग्राम पंचायत सरैया के प्रधान
सौरभ चौहान एवं पुलिस ने
मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा है।
जहरीला पदार्थ खाने वाला संजय बाल्मीकि निवासी नगला मसेनी सौरभ के अस्पताल में नौकरी करता है।
उसकी पत्नी सरैया गांव में सफाई कर्मी है। उन्होंने बताया कि स्वामी गैस वालों ने मुझे 10 फुट जमीन दी थी जिसके लिए मैंने उन्हें पगड़ी
में 10 लाख रुपये दिए थे। खरीदी गई जगह की रजिस्ट्री
है। विवादित बताई जाने वाली जमीन दो गुप्ता भाईयों की है। शकुंतला बाल्मीकि भी इसी जमीन के लिए मुकद्दमा लड़ रही है। उन्होंने सफाई दी कि मैंने किसी की जमीन पर कब्जा नहीं किया है, और किसी को कब्जा करने से भी नहीं रोका है। उन्होंने संजय बाल्मीकि के आरोपों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि वह जहर खाने के बाद न्यू मार्डन हॉस्पिटल में ही क्यों भर्ती हुआ उसे सीधे लोहिया अस्पताल में जाना चाहिए था। झूठे आरोप से दुःखी राजपूत ने कहा कि
सौरभ चौहान और पुलिस ने
मेरी छवि खराब करने के साथ ही सरकार को भी बदनाम करने का प्रयास किया है। सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री, एसपी, डीएम से कहा है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच करें,
यदि मैं दोषी पाया जाऊ तो मेरे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो झूठे आरोप
लगाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। राजपूत
ने मौरम व्यापारी राना के
आरोपों पर सफाई देते हुए
कहा डीएम द्वारा कराई गई
पैमाइश में मेरी 15 डिसमिल जमीन कम निकली है, जबकि उनकी 15 डिसमिल जमीन ज्यादा है। किसी के बदनाम करने से मैं बदनाम
नहीं हो सकता मैंने अवंतीबाई की मूर्ति की स्थापना के मामले में मौरम व्यापारी से ज्यादा देने का वादा किया है। उन्होंने विरोधी
पर हमला करते हुए कहा कि
कुत्ते के भौंकने के बाबजूद हाथी मस्त चाल में चलता है।
मेरे गुरु का यही कहना है गुरु का यह भी कहना है जो
झूठे आरोप लगाए उसे जबाब जरूर देना चाहिए। जिस व्यक्ति को विधानसभा 6
चुनाव मे 500 वोट मिले हो
वह मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है। मालुम हो कि सौरभ चौहान भाजपा नेता शैलेन्द्र चौहान के रिश्ते दार है वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, मीडिया प्रभारी शिवांग
रस्तोगी, संकिसा चैयरमेन के
प्रतिनिधि राहुल राजपूत, निजी सचिव अनूप मिश्रा
मौजूद रहे।