रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने नगर की परंपरागत सांझी महोत्सव और अन्य मुद्दों को लेकर मांग उठाई।
सोमवार को तहसील पहुंच कर हिंदू महासभा के नेताओं ने कहा कि नगर में 262 वर्ष पुरानी सांझी महोत्सव की परंपरा चल रही है, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं। ऐसे में किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि नगर से सटे गांव पितौरा में अवैध रूप से शनि बाजार संचालित हो रहा है। बाहरी लोग यहां आकर दुकानें लगाते हैं, जिससे कायमगंज के बाजार और दुकानदारों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
हिंदू महासभा पदाधिकारियों ने कुछ मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने की शिकायत भी उठाई। सभी ने मांग की कि प्रशासन तत्काल इस ओर ध्यान दे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
इस मौके पर महासभा के नेता प्रदीप सक्सेना, अनूप चौबे, ब्रजेश गुप्ता पप्पू, शिवमंगल कौशल, सनी शर्मा, जय सक्सेना और श्याम कौशल मौजूद रहे।