रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद।

नगर क्षेत्र के कोतवाली पुलिस ने अश्लील हरकतें करने वाले इश्कबाज तांत्रिक अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित मां नाबालिग पुत्री को ग्राम लखरौआ निवासी तांत्रिक अनिल कुमार के पास इलाज कराने ले गई थी। इश्कबाज तांत्रिक ने झाड़-फूंक करने के बहाने लड़की के साथ अश्लील हरकतें की। पीड़ित मां ने अनिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तांत्रिक अनिल कुमार श्रीवास्तव पीड़िता की पुत्री के पेट में दर्द को खत्म कराने के लिए 15 सितंबर को लगभग शाम 7:30 बजे घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर खेतों में पीपल के पेड़ के पास ले गया था। पीड़िता की पुत्री के साथ पुत्र भी गया था जिसने अपनी बहन के सिर से सात बार दीपक उतार कर पीपल के पेड़ की 21 बार परिक्रमा
करने को कहा, जब लड़की का भाई पीपल की परिक्रमा कर रहा था पीपल से दूर बैठी लड़की के साथ तांत्रिक गलत तरीके से हरकते करने लगा तथा उसके साथ छेड़छाड़ की। मोहम्मदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर अनिल को ऐसा सबक सिखाया कि वह लंगड़ा कर चलने लगा। जब उसे हवालात से निकाला गया चलते समय लंगड़ा कर कह रहा था गलती हो गई सरकार माफ कर दो अब किसी बहिन बेटी को नहीं छेड़ेंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *