देवरिया

देवरिया जनपद की दक्षिणांचल में देवराहा बाबा की तपोस्थली क्षेत्र मे मां भगवती माता रानी के पट खुलते ही दर्शन आरती करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड लगने लगी हैं,रंग विरंगी लाईटों व फूलों से सजा माता का पंडाल माता रानी की श्रद्धा दरबार हर क्षेत्र के पंडालो के मनमोहन सजावट और भक्ति की गीतों से क्षेत्र में हर जगह लोगों का मन मोह ले रहा है, वही मां भगवती का पट खुलते ही क्षेत्र में जयकारे से यह अनुभूती हो रही है कि माता के जय घोष से पर्वत शिखर तक जयकारे की आवाज पहुंचने की अनुभूति हो रही है,भागलपुर ब्लॉक क्षेत्र के मईलौटा गांव में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक वीरेन्द्र चौधरी ने माता रानी का पट खोला, जहां पुरे ग्रामीण एक ही जगह इकट्ठा होकर एक स्वर में जोर- जोर के जयकारें लगाए, उसके बाद संस्कृतिक मंण्डली द्वारा भजन देवी गीत देर रात तक प्रस्तुति दी, जिसे श्रद्धालु झूम उठे माता रानी के दरबार में तेज आ गया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *