रिपोर्ट ब्यूरो चीफ,आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर।जिला उधम सिंह नगर के विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जागरूकता शिविर के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देशन में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के सभागार में रेनू चंद्रा बार्डन की अध्यक्षता में पराविधिक कार्यकर्ता मो0 शहीद ने नालसा (नशीली दावों के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए कानूनी सेवाएं) योजना- 2015 विषय पर जानकारी दी।योजना ड्रग्स से जुड़े खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना नशा मुक्ति केन्द्रों को बढ़ावा देना और पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों को जमीनी स्तर पर ड्रग्स के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए सशक्त बनना चाहती है।मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं एंव राष्ट्रीय नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 व स्थायी लोक अदालत की जानकारी दी गई है। इस दौरान डॉ०पारुल सिंह,बीना,जोशी,कल्याणी,संध्या,निशा,सपना,दीपा,सुनीता सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद रही।