वर्धमान जैन अस्पताल में हुआ नेत्र शिविर का आयोजन,बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं ने चिकित्सा शिविर का लाभ
कंपिल/कायमगंज /फर्रुखाबाद
भगवान विमलनाथ चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में वर्धमान जैन अस्पताल में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।
सोमवार को नगर में स्थित वर्धमान जैन अस्पताल नेत्र शिविर का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती यादव व ट्रस्ट के अध्यक्ष पुखराज डागा ने पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। शिविर में 100 मरीजों की आखों की जांच की गयी। जिसमें 50 लोगों की आंख की जांच करने के बाद उन्हें मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया। जल्द ही एक निश्चित तिथि देकर सभी के ऑपरेशन किए जाएंगे। साथ ही सभी को निःशुल्क दवाई, चश्में व फल बांटे गए। शिविर के आयोजन अवसर पर शिविर के संयोजक पुखराज डागा ने कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों के माध्यम से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होती है। जिसके चलते निशुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी बीमारी इलाज बहुत महंगा होता जा रहा है। ऐसे शिविर गरीबों के लिए वरदान साबित होते हैं। डॉक्टर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में आंख के सभी प्रकार के इलाज, ट्रांसप्लांट जैसी सभी सुविधाएं दी जाएंगी। ऑपरेशन थियेटर शुरू होते ही मरीजों के ऑपरेशन भी जल्द शुरू हो जाएंगे। इस दौरान अरुणा डागा, नोहिल खान ,अटलबिहारी मिश्रा, आदेश वर्मा, निश्चल द्विवेदी, सचिन पाण्डेय व नगरवासी मौजूद रहे।
Post Comment