×

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर से युवा पर्यटन क्लब, फर्रुखाबाद के लखनऊ भ्रमण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

।ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।फर्रूखाबाद पर्यटन को गति देने के लिए 100 छात्र छात्राओं को शिक्षकों के साथ भेजा गया भ्रमण परभेजे जाने के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन को गति दिए जाने एवं प्रदेश के प्राकृतिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक आदि के महत्व से संबंधित पर्यटन स्थलों के विषय में आम जनमानस तथा पर्यटकों को जानकारी प्रदान करने, उनके प्रति जागरूकता एवं संरक्षण व संवर्धन करने के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को जनपद लखनऊ में स्थित काकोरी स्मारक, छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, इंदिरा गांधी तारामंडल, रेजिडेंसी, गोमती रिवरफ्रंट आदि स्थलों के भ्रमण कराया जाना है।पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ० एम० मकबूल ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 7 से कक्षा 12 के मध्य पर्यटन विषय में जागरूकता रखने वाले 25-25 छात्र-छात्राओं को मिलाकर युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया है। युवा पर्यटन क्लब में कंपोजिट उच्च प्रथिमिक विद्यालय रंगसजान फर्रुखाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ के कुल 100 छात्र-छात्राएं एवं आठ शिक्षक को लखनऊ भ्रमण हेतु रवाना किया गया है।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक,खंड शिक्षा अधिकारी,नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Previous post

10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन,विद्यालय प्रबंधन ने दी विजेता कैडेट्स को बधाई

Next post

सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने राजन यादव को बनाया जिला सचिव एवं अंकुर शाक्य को सदस्य

Post Comment

You May Have Missed