साहसी बालिका संस्था द्वारा भट्टों पर रहने वाले मजदूरों के परिवार और बच्चों के साथ मनाया दीपावली का त्यौहार
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-30-at-2.35.32-PM-1024x768.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-4-1024x576.jpeg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
साहसी बालिका संस्था कायमगंज के सदस्यों द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर
2024 दिन बुधवार को भट्टो पर रहने मजदूरों के परिवार और बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया,
संस्था द्वारा सभी को मिठाई, खील खिलौने बतासे, मोमबत्ती, आदि दिया गया. वहां सभी बच्चों के साथ मिलकर झुझुरिया पटाखे आदि चला क्रम दिवाली.का त्योहार मनाया गया. कार्यक्रम में नगर प्रचारक चन्द्रेश जी, शीलू पठान जी के साथ
संस्था से खुशब मिश्रा, शिल्की मिश्रा, प्रियंका, अंजू , निकेता,
संजना,गरिमा ,कशिश, चांदनी मौजूद रही.
Post Comment