तिलक समाहरोह मे हुई फूड प्वाइजनिंग पड़े लेने के देने,19 लोग अस्पताल मे भर्ती
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव गढ़ी कुवेरपुर निवासी रक्षपाल के पुत्र सुमित का तिलक समाहरोह चल रहा था जिसमे मिठाई से लेकर बढ़िया-बढ़िया पकवान परोसे जा रहा थे। महमान व रिश्तेदार उन पकवानों को खा रहें थे उन पकबानों मे कोई चीज लोगों को नुकसान करने लगी। अफरा तफरी मच गई लोगों को उल्टियां और जी मतलाने शुरू हो गये लेने के देने मच गये वही वेदराम,मयंक, नीरज, शिवम, अर्जुन, मीरा, अलका, रोली, राजपाल अभिषेक, गौतम, सरला देवी, सुखराम, सीमा, प्रमोद, शकुंतला, विमलेश, यश, हंसराज सहित 18 लोगो को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ सभी का इलाज हुआ।
Post Comment