×

किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी-नगर पंचायत शमसाबाद

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/शमसाबाद/फर्रुखाबाद नगर पंचायत शमसाबाद कार्यालय ने सफाई नायक व प्रभारियों को आदेशित किया है कि निकाय सीमांतर्गत विभिन्न स्थानों पर निमित सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय एवं पिंक शौचालयों की देखरेख आदि की व्यवस्था संबंधित सफाई नायक व प्रभारियों द्वारा की जाएगी। सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों एवं पिक शौचालय में होने वाली टूट फूट की जिम्मेदारी संबंधित सफाई नायक व प्रभारी की होगी। जिसकी भरपाई संबंधित के वेतन से की जाएगी। वहीं विभिन्न स्थानों पर अधिष्ठापन कराए गए पेयजल हेतु वाटर कूलर के संचालन एवं रखरखाव निकाय के निम्न विद्युत कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौमुखी महादेव मंदिर परिसर में उदयवीर, सिकंदरपुर मोहम्मद मंदिर के पास गौरव, जाकिर हुसैन नगर मे इकरार के घर के पास गौरव, फखरुद्दीन नगर में नईम आलम (सभासद ) के घर के पास सैफ, राजो टोला में असलम के घर के पास उमैर अली, मोहल्ला बाजार मंडी में डॉक्टर रुकनुद्दीन अंसारी की दुकान के पास विवेक शर्मा, टीपू नगर में इस्लामियां स्कूल के पास उमेर अली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद के पास विवेक शर्मा, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास सलमान, मोहल्ला लाडमपुर दोयम मे बांकेलाल वकील के घर के पास उदयवीर, अलैपुर रोड मजार के पास उदयवीर व अलीपुरपित ढाबलेश्वर मंदिर के पास उदयवीर की निगरानी में रहेंगे

Post Comment

You May Have Missed