किसानों ने भरी हुंकार, कोतवाली प्रभारी का जिले से बाहर हो ट्रांसफर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद 8 नवंबर से एक सैकड़ा से भी ज्यादा किसान अपनी मांगों को लेकर मंडी समिति पर धरने पर बैठे हुए थे। इस दौरान किसानों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोपा। उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना किया समाप्त।बीते शुक्रवार से जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के एक सैकड़ा से अधिक किसान मंडी समिति में पांच सूत्रीयन मांगों को लेकर दरी बेचकर धरने पर बैठे थे। सोमवार को किसानों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीम रविंद्र कुमार को सोपा। जिसमें उन्होंने कहा कि मंडी समिति में किसानों के लिए बने नीलामी चबूतरो को खाली कराया जाए। गंगा नदी में बाढ़ के कारण 150 गांव प्रभावित हो रहे हैं। गंगा तट पर बांध बनवाई जाए। नवाबगंज क्षेत्र के अचरा तिराहा निवासी अजब शाक्य के मकान पर से अवैध कब्जा हटवाया जाए। क्षेत्र के गांव कोट पहाड़ी मऊरसीदाबाद में मंदिर अस्पताल व स्कूल के समीप बना शराब का ठेका हटवाया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोतवाली प्रभारी के पास जब किसान अपनी समस्या लेकर जाते हैं तो वह कोतवाली से भगा देते है। कोतवाली प्रभारी को जिले के बाहर ट्रांसफर किया जाए। एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सत्यवान चौहान अग्निवंशी, कमलेश राजपूत, वारिस खान,रामशरण राजपूत, डॉक्टर देवराज सिंह, योगराज राजपूत,रामविलास, भैया लाल,शेर सिंह, रजनीश यादव व अवनीश तोमर आदि मौजूद रहे
Post Comment