×

जनपद के बरहज सतराव में बाल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा।

देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत सतराव मे बाल दिवस कार्यक्रम की तैयारी में बच्चों ने केक काटकर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू चाचा नेहरू को याद किया देश के इतिहास की तारीख में कल यानी कि 14 नवंबर की तारीख अहम है। विशेष इसलिए क्योंकि कल के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चों के प्रति विशेष स्नेह रखने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर सतराव में राहुल मल्ल और शिवानी सिंह के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने बाल दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. दिन की शुरुआत एक विशेष सभा से हुई. इसके बाद बच्चों के मनोरंजन के लिए कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम के शिक्षक अखिलेश सिंह ने
बच्चों को इस विशेष अवसर पर शुभकामनाएं दीं और उन्हें हमेशा सीखते रहने व आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें. उन्होंने उन्हें अपने अंदर के बच्चे को जीवित रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया.इस दौरान शिवम पाण्डेय,अखिलेश सिंह,शिवानी सिंह,आयुष कुमार, साहिल,शालिनी, शिवागी, कृति अनिता, आंचल,अंजली आदि लोग उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed