भगवान श्रीराम ने किया रावण का वध जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा मैदान
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट।
कन्नौज-सिकंदरपुर में बिगत दिनों से चल रही रामलीला का आज हुआ समापन,रामलीला मैदान में श्री राम भगवान और रावण के बीच हुआ युद्ध,उसके बाद रावण की लंका दहन करके रावण का श्रीराम भगवान ने किया वध।
सिकंदरपुर में विगत दिनों से चल रही रामलीला का आज हुआ समापन रामलीला मैदान लंका हार में श्रीराम भगवान और रावण के बीच हुआ युद्ध मे लक्ष्मण हुए मूर्छित फिर भगवान राम ने रावण के नाभि में धनुष बाड़ मारा तब जाकर रावण हुआ धराशाही रावण वध होते ही रामलीला मैदान जय श्री राम के नारों से गुंजा सिकंदरपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रजनीकांत दुबे ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की उसके बाद रामलीला समिति अध्यक्ष सिंटू दुबे ने कहा कि आज रात्रि में रावण वध के साथ बाकी बची जो लीला होती है वह लीला होगी उसके बाद संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा रावण वध के दौरान भारी संख्या में रामलीला मैदान में दर्शक मौजूद रहे मौके पर विवेक चौबे संजू रावत हनी सिंह,दुर्गेश रतन गुप्ता सभासद,बट्टू गुप्ता,अनिकेत गुप्ता,अभय दुबे आदि।
Post Comment