×

गुरुद्वारा नानकसर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सवरात भर चले कीर्तन दरबार में सुप्रसिद्ध जत्थों ने किया कथा कीर्तनपवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान व आतिशबाजी

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव पर विशाल कीर्तन दरबार सजाया गया रात भर चले रैन सबाई कीर्तन दरबार में पंथ प्रसिद्ध जत्थों ने कथा कीर्तन करते हुए गुरु नानक देव जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह की अगुवाई में आयोजित किए गए धार्मिक समागम में भाई अमरजीत सिंह ग़ालिब खुर्द पंजाब, भाई दर्शन सिंह बिलासपुर, भाई गुरप्रताप सिंह सुग्गा अमृतसर, लखवीर सिंह मस्त पंजाब, भाई हरपाल सिंह खालसा आदि ने कथा कीर्तन के माध्यम से गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव पर कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज को सत मार्ग पर चलने की राह बताई व सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए बड़ी पदयात्राएं की।
बाल कविशर गुरनूर सिंह व अमनदीप सिंह ने भी कविता पाठ किया।
मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह जी द्वारा आए हुए जत्थों को सिरोपा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हरपाल सिंह खालसा व अनमोल सिंह ने किया। इस मौके पर जगतार सिंह बाजवा,बाज सिंह,सलवंत सिंह, मोहन सिंह, देव सिंह, देवेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह,गुरदीप सिंह, सतनाम सिंह, गुरमुख सिंह, अमरीक सिंह, जसविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह आदि बड़ी मात्रा में संगत उपस्थित रही।

Post Comment

You May Have Missed