बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष पर विकास खण्ड मैं शुभारंभ किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241115-221013_WhatsAppBusiness.jpg)
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 15 नवम्बर,2024- बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष पर बाजपुर विकास खण्ड कार्यालय परिसर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मेगा इवेन्ट/बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक गदरपुर अरविन्द पाण्डेय, जिलाध्यक्ष भाजपा गुँजन सुखीजा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी से साथ जनजातीय समुदाय की महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया गया।कार्यक्रम में विधायक गदरपुर अरविन्द पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम में आये सभी को जनजातीय दिवस की बधाई दी। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने विगत दस वर्ष के कार्यकाल में जनजातीय जनजातीय भाई-बहनों के उत्थान के लिए अनगिनत योजनाऐं लागू की जिससे जनजातीय समुदाय के लोग आगे बढ़े, उनका आर्थिक, सामाजिक विकास हो। उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने लड़खडाऐं देश को स्वावलम्बि बनाने का कार्य किया है जिसके लिए मै उनका धन्यवाद करता हूं।l उन्होने कहा कि जनजातीय समुदाय के बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ सर्वागीण विकास के लिए गदरपुर के हेमपुर में बुक्शा जनजाति के सम्मान में श्रद्धेय राजा जगत सिंह के सम्मान में बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का निर्माण हमारी सरकार ने किया है।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा गंुजन सुखीजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिरसा मुंडा जी का जीवन हम सबको प्रेरणा देने का काम करता है। उन्होने कहा कि बिरसा मुंडा जी ने 25 वर्ष की अल्पायु में समाज के लिए बहुत काम किया है। उन्होने कहा कि हमारे देश के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री भी वही काम कर रहे है।इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार, सदस्य अनुसूचित जनजाति अयोग बाबू सिंह तोमर व नोडल अधिकारी कार्यक्रम/डीपीआरओ टिहरी गढ़वाल एन एम खान ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विरमा देवी, जसविन्दर सिंह एवं रविन्दर सिंह को आयुष्मान कार्ड व समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल लगाए गए।इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा गुँजन सुखीजा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज शर्मा, उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा नेगी, जिला उद्यान अधिकारी प्रभाकर मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी लता आर्या, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष भाजपा बिट्टू चौहान आदि मौजूद थे।
Post Comment