विकास कार्य से कोसों दूर है ग्राम अजाउर
विकास कार्य से कोसों दूर है ग्राम अजाउर
टूटे-फूटे खड़ंजे पर चलने के लिए मजबूर हैं ग्राम वासी
विगत कई वर्षों से बरसात होने पर कीचड़ में डोलने पर मजबूर है ग्रामवासी
एक दूसरे के द्वार पर जाने के लिए कई बार सोचने पर मजबूर है अजाउर वासी
नाली रोड खड़ंजा के लिए तरस रहा है पुरा ग्राम
मामला विस्तार से आजमगढ़ विकासखंड मार्टिनगंज के ग्राम सभा अजाउर में विकास के नाम पर केवल खिलवाड़ हो रहा है जहां उत्तर प्रदेश सरकार में बड़े से बड़ा रोड ग्राम पंचायत मे विकास की धाराएं चल रही है वहीं विकास के लिए तरस रहा है अजाउर ग्राम कृष्ण मंदिर के बगल से काली मंदिर तक कई वर्ष पूर्व सरकारी खड़ंजा लगा हुआ था प्रधान द्वारा खड़ंजा उखाड़ कर पडन्जा लगवाया जा रहा है पहले पुराने खड़ंजे को उखाड़ दिया गया उसके बाद मिट्टी बिछाई गई फिर खडन्जा का निकला हुआ सड़ा गला ईट टुकड़ी को पुनः पट करके लगाया जा रहा है ऐसा विकास का अनोखा दृश्य चल रहा जिसको ग्रामीण लोग पडन्जा का नाम देते है
खडन्जा रिपेयरिंग का कार्य तो समझ में आता है इस तरह के कार्य को एक तरह से विकास के नाम पर धज्जियां उड़ाई जा रही है ग्राम प्रधान सहित विकासखंड भी इसका जिम्मेदार है
जब दोपहर मे जानकारी लेने के लिए विकासखंड पहुंच गया तो वहां विकासखंड अधिकारी नहीं थे फोन से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि दिखवाते है।
Post Comment