दवंगो ने दिव्यांग को किया मारपीट कर गंभीर घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सोमवार सुबह क्षेत्र के गांव बखतेरापुर निवासी दिव्यांग जितेंद्र व भाई द्रुगपाल अपनी जमीन पर न्यास खोद रहा था। आरोप है कि तभी गांव के ही कुछ लोग कब्जे की नीयत से आए और गाली गलौज षुरू किया। विरोध करने पर आरोपित हमलावर हो गए और लाठी डंडो से दिव्यांग जितेंद्र को जमकर पीटा। इससे वह गंभीर घायल कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने परिजनों को पीटा। आरोप है कि जेब में रखे कुछ रुपए निकाल लिए। घायल का कहना है आरोपित आए दिन उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करते रहते है। परिजनों ने 112 पर सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल दिव्यांग का मेडिकल परीक्षण व इलाज अस्पताल में कराया। कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
Post Comment