×

प्रधानी चुनाव एवं जमीन की रंजिश को लेकर की गई जबरदस्त फायरिंग में गोली लगने से प्रधान का नाती युवक घायल।

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

कमालगंज/फर्रुखाबाद।
प्रधानी चुनाव एवं जमीन की रंजिश को लेकर की गई जबरदस्त फायरिंग में गोली लगने से प्रधान का नाती युवक प्रांशु यादव घायल हो गया। थाना कमालगंज के ग्राम परम नगर जगदीशपुर निवासी प्रदीप यादव के घायल युवा को प्रांशु को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव के कालीचरण उर्फ नाहर सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है।
उन्होंने पुलिस को अवगत कराया कि मेरा भतीजा प्रांशु बीती रात 9 बजे मेरे दरवाजे पर बैठा था। उसी समय वेदपाल यादव के पुत्र पृथ्वीराज, पंचम, भूरा, तेजराम, रामसागर एवं रामस्वरूप घर पर आए। जमीनी रंजिश के विवाद में गालियां देने लगे प्रांशु ने गाली देने से मना कर मना किया तो वह लोग गोली चलाने लगे। गोली लगने से प्रांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। नरसिंह ने बताया कि हमलावरों ने अवैध बंदूक 315 बोर की राइफल से करीब 30- 35 राउंड फायर किए प्रांशु की जांघ में गोली लगी।
नरसिंह ने बताया कि मेरी मां श्रीमती राजेश्वरी ग्राम पंचायत महमदगंज की प्रधान है इससे पूर्व पृथ्वीराज प्रधान थे। हमलावर प्रधानी की भी रंजिश मानते हैं मां राजेश्वरी एवं प्रदीप घायल प्रांशु को अस्पताल ले गए। नर सिंह ने बताया की पुलिस रात में घर से मेरे बेटे पुष्पेंद्र को पकड़ ले गई विरोधियों के भी कई लोग पकड़े गए हैं।
थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने बताया की दोनों पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा है। झगड़े में चोटें टे आई हैं दो-तीन लोगों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। आज सुबह तहरीर मिली है जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। एक्स-रे रिपोर्ट मिलने पर पता चलेगा कि प्रांशु को गोली लगी है कि नहीं।

Previous post

व्यापारी नेत्री सोनी शुक्ला को जिलाध्यक्ष हेमलता मिश्रा को महिला व्यापार मंडल का जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया।

Next post

एनसीएल ब्लॉक-बी में सम्पन्न हुई अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024

Post Comment

You May Have Missed