चोरों का आतंक जारी ज्वैलर्स की दुकान से लाखो की चोरी, पुलिस ने किया अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241126-190708_WhatsAppBusiness.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241126-190702_WhatsAppBusiness.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद एटा के थाना अलीगंज नगर के मोहल्ला राधाकृष्ण निवासी सोनू जादौन की कायमगंज क्षेत्र के बार्डर के ब्राहिमपुर जागीर गांव में ज्वैलर्स व गारमेंट की दुकान है। तीन दिन पहले सोनू अपनी पत्नी को एम्स में दिखाने गए थे। दुकान बंद थी। मंगलवार सुबह दुकान मालिक गुड्डू पाल की पत्नी ने दुकान में चोरी की सूचना दी। वह घबरा गया और परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचा। जहां दुकान का शटर उचका देखा तो उसके होश उड़ गए। शटर उठाया तो अंदर का नजारा देख कर सभी अवाक रह गए। सारा सामान बिखरा था। चोरी की सूचना पर आसपास के लोगो की भीड़ लग गई। चोरो ने सेफ को तोड़कर जेवरात चोरी कर लिए। जबकि कीमती कपड़े ले गए। घटना की जानकारी पर सीओ जयसिंह परिहार, प्रभारी निरीक्षक रामअवतार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच पड़ताल की। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, जिस पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की। की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खगाले हैं। दुकानदार ने बताया कि चोर चार किलो चांदी, 15 ग्राम सोने के जेवरात के अलावा 18 शर्ट, कई जींस की पेंट और कुछ गर्म कपड़े ले गए। पुलिस ने ज्वेलर्स की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Post Comment