साइकिल से आलू की फसल में डालने के लिए दवा लेने जा रहे किसान की ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर से मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। घर से आलू की फसल में डालने के लिए दवा लेने आ रहे किसान की ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के मोहल्ला बजरिया शेखाना निवासी इमरान उर्फ मुन्ना (50) खेतीबाड़ी करते थे। परिजनों ने बताया कि इमरान साइकिल से तिर्वा क्रॉसिंग पार कर आलू की फसल में डालने के लिए दवा लेने की बात कहकर घर से निकले थे। तिर्वा क्रॉसिंग पुल पार कर साइकिल मोड़ते समय धीराताल के निकट सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। इमरान के परिवार में पत्नी गुलफिशा, दो बेटे अयान और फरमान हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया और चालक फरार हो गया। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment