पंचायत सहायक ने गले में रस्सी का फंदा डाल कर ली आत्महत्या
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241128-163923_Chrome.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241128-175550_WhatsAppBusiness.jpg)
कम्पिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव हकीकतपुर निवासी उमेश चंद्र यादव का 25 वर्षीय पुत्र राघवेंद्र उर्फ टीटू इसी के मजरा हजियापुर में स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय भवन में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया। बताया गया है कि मृतक राघवेंद्र पिछले कुछ दिनों से गुमसुम सा रहता था। तनाव ग्रस्त होने के कारण घर वाले उसकी विशेष रूप से देखरेख करके निगरानी करते रहते थे। जब वह सुबह ग्राम पंचायत सचिवालय भवन में अपनी ड्यूटी पर आता था। तो कोई ना कोई उसके साथ रहता था। आज सवेरे वह अकेला ही लगभग 10:00 बजे घर से निकाला और सीधा ग्राम पंचायत सचिवालय भवन में पहुंच गया। जहां उसने एक मेज को भवन के कुंडे के नीचे ठीक सामने रखकर उसके ऊपर कुर्सी रखी और कुंडे में रस्सी बांधकर फंदा अपने गले में लगाया। इतना करने के बाद वह कुर्सी से जैसे ही हटा वैसे ही एक झटके के साथ फांसी पर झूलते ही उसकी मौत हो गई। जब वह घर से गया था तो संयोग से रोज की तरह कोई साथ नहीं गया। घर वालों ने उसकी खैर खबर लेने के लिए फोन से संपर्कp किया तो उसका फोन नहीं उठा। इसके तुरंत बाद उसी का एक परिजन रोहित बाइक से उसे देखने गया। जैसे ही वह वहां पहुंचा तो फंदे पर राघवेंद्र का झूलता हुआ शव देखते ही उसकी चीख निकल गई। घटना की सूचना घर वालों को मिली तो रोती बिलखती महिलाएं तथा अन्य परिजन साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष कम्पिल विश्वनाथ आर्य हमराह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के बारे में मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी लेने का प्रयास किया। यह निश्चित हो जाने पर कि मृतक ने आत्महत्या की है। उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही फील्ड यूनिट को दी। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर बारीकी के साथ साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post Comment