संदिग्ध परिस्थिति मे अधेड की मौत, परिवार मे मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव जिजपुरा निवासी राम भजन अपने साथियों के साथ देर शाम अपने भांजे अंकित की शादी समारोह में शामिल होने के लिए क्षेत्र के गांव रायपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में गया था। देर रात राम भजन के चाचा बलवीर ने राम भजन की पत्नी सुलेखा को राम भजन के एक्सीडेंट होने की सूचना दी। राम भजन की पत्नी दिल्ली गई हुई थी। उन्होंने मामले की जानकारी अपने पुत्रों मोहित व विकास को दी। एक्सीडेंट की सूचना पर विकास और मोहित रायपुर स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने अपने पिता को रोड के किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। पुत्र अपने पिता को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के पुत्र मोहित ने बताया कि देर शाम चाचा बलवीर ने उसकी मां को पिताजी के एक्सीडेंट की सूचना दी थी। लेकिन जब वह मौके पर पहुंचा तो पिताजी रोड के किनारे बेहोशी की हालत में रोड के किनारे पड़े हुए थे। वह उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोहित का आरोप है कि जब उसने गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो देखा कि उसकी मां को चाचा ने 11 बजकर 39 मिनट पर फोन किया था। जबकि उसके पिता 12 बजकर 05 मिनट पर गेस्ट हाउस के अंदर थे तो आखिर एक्सीडेंट की सूचना चाचा ने पहले कैसे दे दी।
Post Comment