×

छेडछाड व जान से मारने की धमकी देने के मुकदमा का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

यूपी
स्वार /रामपुर शनिवार 7 दिसंबर को पीड़ित की लिखित तहरीर पर अभियुक्त गुरमीत पुत्र जगदेव निवासी ग्राम धनौरी थाना स्वार जनपद रामपुर द्वारा पीड़ित के घर में घुसकर पीड़ित की नाबालिग पुत्री के साथ छेडछाड करना व शोर मचाने पर पीड़ित व पीड़ित के भाई के घर आ जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्वार पर मु0अ0सं0- 549/2024 धारा- 333/74/351(2) बी.एन.एस. व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया ।रविवार 08/12/24 को थाना स्वार,रामपुर पुलिस द्वारा मुकदमा के वांछित अभियुक्त गुरमीत पुत्र जगदेव नि0 ग्राम धनौरी थाना स्वार जनपद रामपुर को सेन्ट मेरी स्कूल के पास रामपुर रोड से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

Post Comment

You May Have Missed