×

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो का किया शुभारम्भ

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी मथुरा

मथुरा ।पुलिस लाईन स्थित मॉडर्न स्कूल में पोलियो बूथ पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शैलेश कुमार पांडेय ने 5 वर्ष तक के बच्चों को ड्रॉप पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के लिए पूरी टीम को बधाई दी तथा साथ ही जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाने हेतु अभिभावकों से अपील की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय कुमार वर्मा ने बताया कि छः दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में पहले दिन बूथ पर दिनांक 08.12.2024 और अन्य पाॅच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पोलियो की दवा पाॅंच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये आवश्यक है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 रोहितास सिंह ने बताया कि जिले भर में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान से लगभग 4,92,844 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जनपद में अभियान के पहले दिन 1387 बूथों पर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। डीआईओ ने बताया कि अभियान के आखिरी पाॅच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।
बूथ के शुभारंभ के अवसर पर  नोडल एनसीडी डा0 अनुज चैधरी,  नोडल अधिकारी एन.यू.एच.एम.  डा0 पियूष सोनी, पुलिस लाईन चिकित्सालय के प्रभारी डा0 भूदेव सिंह,  डी.सी.पी.एम. पारूल शर्मा,  डी.एम.सी. एसएम नेट यूनिसेफ पूनम यादव, एडीआईओ एम.पी. सिंह, फोजिया खानम, भुवनेश्वर शर्मा यूएनडीपी, डब्लूएचओ से आराधना, डीएचएमसी मुकेश गौतम, क्लस्टर काॅर्डिनेटर संजय यादव, बीएमसी ज़ेबा, त्रिभुवन शर्मा, अनुराग शुक्ला, हरि सिंह,  सुजाता एएनएम, उमा गुप्ता आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
Previous post

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो कार पति की मौत पत्नी घायल

Next post

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट चश्पा कर विरोध प्रदर्शन किया

Post Comment

You May Have Missed