अगर आंदोलन किया तो लाठी से पीट कर जेल भेज देंगे थाना अध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह पर लगा आरोप राजन भारती।
सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत विस्थापित युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष राजन भारती द्वारा लगातार एनसीएल कृष्णाशिला CHP में मजदूरों का शोषण के खिलाफ लगातार आंदोलन समिति के बैनर तले लगातार किया जा रहा था। लेकिन कोई उचित व ठोस कार्रवाई मजदूरों के प्रति नहीं करने से मजदूर में काफी रोस देखने को मिला।आक्रोश मजदूर एवं विस्थापित युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष राजन भारती द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विशाल जन आंदोलन करने का 22 दिसंबर का आवाहन किया गया था। उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर धरना करने का निर्णय लिया गया था।वही राजन भारती का आरोप है कि मंगलवार को बीना चौकी इंचार्ज द्वारा बुलाकर चौकी में चौकी इंचार्ज द्वारा अपने मोबाइल फोन से थाना अध्यक्ष को फोन लगाकर राजन भारती को शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह द्वारा धमकी दिया गया कि अगर धरने पर बैठोगे तो लाठी से पीट कर तुम्हें जेल भेज देंगे। इसके बाद नाराज लोगों द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट डाला गया पोस्ट डालते ही आग की तरह तेजी से वायरल होने लगा। जब इस विषय पर थाना अध्यक्ष से बात हुआ तो उनका कहना है कि यह आरोप सरासर गलत है मैं देखता हूं।
Post Comment