गांव हिम्मतपुर बझेरा मे गरीबो को कम्बल वितरण किये गए
संवाददाता -मो कामरान अहमद।

कासगंज।
ग्राम पंचायत हिम्मतनगर बझेरा में समाजसेवी डॉक्टर अजरुल हुसैन के सहयोग से गरीब एवं असहाय महिलाओं को सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समाजसेवी डॉक्टर अजरुल हुसैन ने कहा समाज में सभी परिपक्त लोगों को आगे बढ़कर गरीबों मजदूरों एवं असहाय व्यक्तियों की मदद करना चाहिए जिससे समाज में लोगों की अधिक से अधिक मदद हो सके।
समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी ने कहा समाज में ग़रीब एवं असहाय व्यक्तियों की मदद प्रमुखता से सम्पन्न लोगों को करना चाहिए जिससे समाज में समानता उत्पन्न हो ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से अब्दुल हफीज गांधी , राशिद अली, इमरान मोनी, जाहिद सलमानी, अजमेरी वारसी, अफसर अली, रवींद्र , सीताराम शाक्य,अली,हस्नुद्दीन, ऐनुद्दीन, इरफान, शमीनूद्दीन, आदि लोग उपस्थिति रहे।
Post Comment