बेसहारा गोवंशियों से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर/

बागपत/बिनौली/ बेसहारा गोवंशियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचा जाने से परेशान कई गांवों के किसानों ने शनिवार को प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया।
जिवाना, मालमाजरा व पिचौकरा गांव के जंगल में बेसहारा गोवंश गेहूं में सरसों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसान परेशान हैं किसानों द्वारा कई बार गोवंशियों को पकड़वाने के लिए बीडीओ सहित जनपद के आला अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर किसानों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। इस किसानों ने जल्द समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। हरेंद्र सोलंकी, महक सिंह संजय, नितिन, प्रेमपाल प्रदीप फरमान राजेंद्र विजेंद्र अंकित सतपाल लोकेश जीत सिंह प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Post Comment