दीपक बाली की नुक्कड़ सभाओं में भीड़ ने तोडे सारे रिकॉर्ड।

schedule
2025-01-11 | 14:29h
update
2025-01-11 | 14:29h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

काशीपुर को आदर्श सिटी बनाऊगा : दीपक बाली

बीमारी के बावजूद पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भी कूदे दीपक बाली के जनसंपर्क में

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर /उधमसिंह नगर: भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली की नुक्कड़ सभाओं में निरंतर बढ़ती भीड़ ने पिछले चुनावों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिससे भाजपा खेमे में खुशी का लहर है तो वहीं विरोधियों में खलबली मची हुई है। उन्हें लग रहा है कि इस बार फिर भाजपा ही मेयर की कुर्सी संभालेगी।

उधर भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने क्षेत्र के मतदाताओं को एक बार फिर जागरूक किया है कि इस बार वे किसी के बहकावे में ना आए क्योंकि देश और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है और मेरा प्रयास होगा कि शहर के विकास के लिए बेहतर से बेहतर योजनाएं लाकर काशीपुर को एक आदर्श शहर बना सकूं। इसके लिए मतदाताओं को कमल का बटन दबाना होगा और 23जनवरी को पहले मतदान फिर जलपान के नारे को बुलंद करना होगा। काशीपुर को चमकाने का यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा अतः कतई भी विरोधियों के बहकावे में ना आए और मतदान आवश्यक करें। कहीं बाहर जाने से बचें। जरा सोचिए यदि चुनाव के दिन भी आप बाहर चले गए तो इस शहर के विकास का खाका कौन लिखेगा। और यदि मतदाता ही बाहर चले जाएंगे तो फिर उनकी पसंद का मेयर कैसे चुना जाएगा?

Advertisement

दीपक बाली ने वार्ड नंबर 6 हिम्मतपुर में पार्षद प्रत्याशी मुकुल जाटव वार्ड नंबर 5 में शंकर पुरी सूत मिल में आकांक्षा चौहान खड़कपुर देवपुरा बाजार में वार्ड नंबर 15 में संदीप सिंह मोनू के कार्यालय का उद्घाटन कर प्रकाश सिटी देवभूमि वेंकट हॉल क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से शहर के विकास के लिए वोट मांगे। वहीं वार्ड नंबर 5 डिफेंस कॉलोनी व श्याम पुरम में वार्ड नंबर 29 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती संतोष काजीबाग बिजली घर के पास वार्ड 27 में पार्षद प्रत्याशी बबीता गोले एवं बांसफोड़ान चौकी के पीछे यादव सभा के पास पार्षद प्रत्याशी नीरज चंद्रा के साथ नुक्कड़ सभावों को संबोधित किया। यादव सभा के पास हुई नुक्कड़ सभा में यादव समाज द्वारा दीपक बाली को समर्थन दिया गया। चुनाव प्रचार में दीपक बाली को जबरदस्त समर्थन मिला और लोगों ने पुष्प वर्षा व तिलक कर उन्हें जीत का विश्वास दिलाया।
दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बालीका धुआंधार चुनाव प्रचार भी जारी रहा जिन्होंने बेटी मुद्रा बाली पार्षद प्रत्याशी वैशाली गुप्ता उमा चौहान राबिया बेगम पूजा शर्मा प्रियंका अग्रवाल तुलसी देवी प्रभादेवी अर्चना शर्मा संतोष सुरजी बिष्ट व अन्य महिला साथियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की उधर युवा मोर्चा ने जनसंपर्क के साथ-साथ कल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर निकली जाने वाली बाइक रैली को लेकर ठोस रणनीति तैयार की और शहर के युवाओं से अनुरोध किया कि वे इस रैली में शामिल होकर दिखा दे की काशीपुर के युवा भाजपा के साथ खड़े हैं और विकास चाहते हैं। भाजपा की महिला मोर्चा इकाई ने भी सीमा चौहान राज दीपिका मधुर रीति नगर मंजू यादव कविता यादव आदि के नेतृत्व में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में धूम मचा दी। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं जगह जगह डांस कर और गीत गाकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट मांग रही है। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भी चुनाव मैदान में कूद गए हैं और उन्होंने बीते रोज जनसंपर्क कार्यक्रमों में भाग लिया। जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा कार्यक्रमों में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी प्रदेश सचिव गुरविंदर सिंह चंडोक चुनाव संयोजक आशीष गुप्ता जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला महामंत्री मोहन बिष्ट डॉ गिरीश चंद तिवारी जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया ईश्वर चंद गुप्ता पुष्प अग्रवाल मीडिया प्रभारी अमित नारंग पंकज टंडन अशोक अरोड़ा चिम्मनलाल छावडा शिव अवतार गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल रजत सिद्धू रविंद्र राणा बिट्टू राणा गगन कांबोज सूरज कांबोज गुरबख्श सिंह बग्गा पूर्व पार्षद कृष्ण अवतार उमेश कांबोज राजीव अरोरा बच्चू वरुण अग्रवाल अनिल डाबर मनीष श्रीवास्तव बबली बजाज साहब सिंह डॉ विजय शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचौरा विनोद नेगी संजीव कुमार सर्वेश बाली अमन गुप्ता बृजेश पाल अरविंद रस्तोगी राधेश्याम प्रजापति प्रशांत पंडित मुकेश चावला अमित सिंह अमन बाली विपिन अरोड़ा विनीत चौधरी हर्ष रत्नाकर कमल राही कमल शर्मा आदि चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

Post Views: 26
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.01.2025 - 00:14:13
Privacy-Data & cookie usage: