रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल/
फिरोजाबाद । जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की अध्यक्षता व उप जिलाधिकारी सदर, थाना रामगढ़ प्रभारी सहित तहसील कर्मचारियों की उपस्थिति में थाना रामगढ़ में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें, आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने, उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त रूप से टीम बनाकर मौके पर भेज कर प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराएं। तथा, थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें एवं उनका त्वरित समाधान कराएं। साथ ही यह निर्देश दिए कि, जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय स्तर पर ही निस्तारित करें।
थाना दिवस के दौरान शिकायतकर्ता निवासी भीखनपुर मेघपुर जसवंत सिंह द्वारा शिकायत की गई कि, उसकी निजी जमीन व ग्राम समाज की पोखर पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि, मौके पर जाकर पैमाइश कराएं और अवैध कब्जा हटवाएं।
इसी प्रकार ग्राम कुतुबपुर चनौरा निवासीगढ़ मंजू व रंजीत सिंह द्वारा शिकायत की गई कि, उनकी जमीन भूमाफियाओं से मुक्त कराई जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि, नियमानुसार कार्यवाही कराकर प्रकरण का निस्तारण कराएं। इसी तरह नगला गुलरिया निवासी शेर सिंह की भूमि पर फर्जी बैनामा कर कब्जा करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि, क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस संयुक्त रूप से मौके पर जाकर तुरंत समाधान करें।