अमरनाथ महाविद्यालय के ग्राउंड पर ब्रज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पुलिस प्रशासन एवं पत्रकारो में एकादश मैच

schedule
2025-01-12 | 16:56h
update
2025-01-12 | 16:56h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरेशी

डीआईजी पांडेय रहे मैन ऑफ द मैच

मथुरा। ब्रज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पुलिस प्रशासन पत्रकार एकादश के मध्य आयोजित मैत्री मैच में प्रशासन ने पत्रकारों को हराकर विजेता ट्रॉफी हासिल की। इस सद्भावना मैच में डीआईजी शैलेश कुमार पांडे 77 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पत्रकार एकादश और पुलिस प्रशासन के बीच सदभावना मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन अमर नाथ स्कूल के ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ।
इस मैच में ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं पत्रकार एकादश के कप्तान डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं पुलिस प्रशासन के कप्तान डीआईजी शैलेश कुमार पांडे के मध्य टॉस उछाला गया जैसे डीआईजी पांडेय ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। 15 ओवर के मैत्री मैच में पुलिस प्रशासन ने पहली पारी में खेलते हुए पत्रकार एकादश को 194 रन का बड़ा स्कोर टारगेट दिया। पत्रकार एकादश ने दूसरी पाली में मुकाबला करते हुए 77 रन पर ओवर ऑल हो गई।
गौरतलब है कि रविवार को ब्रज प्रेस क्लव द्वारा आयोजित पत्रकार एकादश और पुलिस प्रशासन के बीच हुए सदभावना मैच में पुलिस प्रशासन ने शानदार जीत हासिल की। पुलिस प्रशासन की ओर से एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और शैलेन्द्र कुमार होमगार्ड कमाडेंट ने खेल की शुरुआत करते एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने 77 रन और शैलेन्द्र कुमार 20 रन जोड़ते हुए 194 रन का लक्ष्य पत्रकार एकादश को दिया। पत्रकार की ओर से अमित मुदगल, मदन गोपाल शर्मा ने शानदार पारी की शुरुआत करते हुए 26 रन की भागीदारी निभाई। अमित मुदगल के आउट होने पर पत्रकार एकादश की टीम बिखर गई। वीर नारायण शर्मा ने 7 गेद खेलते हुए 16 रन टीम के खाते में जोड़े, पवन आनंद ने एक छक्का देकर पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह भी आउट हो गए. दिलीप चतुर्वेदी ने दो चौके लगाकर 9 रन बनाए। निर्धारित 15 ओवर पूरे होने के चलते पुलिस एकादश की टीम ने 117 रन से जीत हासिल की।
पुलिस एकादश ने टॉस जीतकर पत्रकार एकादश के कप्तान डा.कमल कांत उपमंन्यु एडवोकेट की टीम को फील्डिंग के लिए मौका दिया। डा. कमल कांत उपमंन्यु अमर नाथ विद्या आश्रम के प्रधानाचार्य अरुण वाजपैई ग्राउंड पर पहुंचे सभी अधिकारी एवं समाजसेवी और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं उत्तरीय उढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं तहसीलदार महावन सुनील कुमार को सर्व श्रेष्ठ गेंदवाज के खिताब से नावाजा गया। पत्रकार एकादश के खिलाडी पवन आंनद को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक का ख़िताब दिया।

Advertisement

इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय महानगर आयुक्त शशांक चौधरी, एएसपी गोल्डी गुप्ता, एसपी ट्रैफिक मनोज यादव एसपी ट्रैफिक मनोज यादव, सीओ सिटी भूषण वर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार, होमगार्ड के कमांडेंट डॉ,शैलेंद्र सिंह, सी ओ ट्रेनिंग आलोक कुमार, पीआरओ अजय किशोर, एसओ रिफाइनरी सोनू सिंह, पुलिस प्रशासन टीम के कोच चांद खान आदि प्रमुख रहे, एवं पत्रकार एकादश के कप्तान एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के अलावा पत्रकार टीम में अमर उजाला जिला प्रभारी अमित मुद्गल , दैनिक जागरण जिला प्रभारी विनीत मिश्रा, हिंदुस्तान जिला प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी, मदन गोपाल शर्मा नितिन गौतम, पवन नवरत्न, गोविंद भारद्वाज, गौरव चौधरी, राकेश पचौरी, कन्हैया उपाध्याय, अनूप शर्मा, मोहन श्याम रावत, हेमंत शर्मा, मातुल शर्मा, पवन शर्मा, , प्रवेश चतुर्वेदी गिरधर पचौरी, नारायण सिंह,सुनील चौधरी नागेंद्र राठौर, आसिफ अली, अफजाल अहमद गिरधारी लाल श्रोत्रिय, नवनीत शर्मा, मनोज चौहान, योगेश भारद्वाज,राकेश शर्मा, शिवांगी चौधरी, अजय शर्मा राजू पंडित मोहित, , क़ासिम, अंतराम, गिरीश , अनिल अग्रवाल आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Post Views: 9
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.01.2025 - 09:00:28
Privacy-Data & cookie usage: